Jio की बड़ी तैयारी, YouTube और Instagram की बादशाहत खत्म करने का प्लान

0
108
Big preparation of Jio, plan to end YouTube and Instagram

Big Preparation of Jio : टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली जियो अब दूसरे सेगमेंट में भी अपने लिए जगह तलाश रही है। कंपनी ओटीटी के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो कैटेगरी में भी एंट्री करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में कंपनी ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (OTT platform Jio Cinema) पर फीफा वर्ल्ड कप 2022 ( FIFA Wolrd Cup 2022) की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की है।

आने वाले समय में हमें इसी प्लेटफॉर्म पर आईपीएल भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने सभी प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन हटा दिया है। इसका कारण स्पष्ट है।

कंपनी अब अपने प्लेटफॉर्म का प्रचार करना चाहती है। जियो ने शॉर्ट वीडियो सेगमेंट में भी एंट्री की तैयारी कर ली है। कंपनी ने प्लैटफॉम की घोषणा की है, जो एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म होगा।

Jio शॉर्ट वीडियो के बड़ी तैयारी में

इस ऐप को Jio ने रोलिंग स्टोन इंडिया और क्रिएटिव आइलैंड एशिया के साथ मिलकर विकसित किया है। इसके जरिए कंपनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की इंडस्ट्री में कदम रख रही है।

इस मंच पर गायकों, संगीतकारों, अभिनेताओं, हास्य कलाकारों, नर्तकों और अन्य सामग्री निर्माताओं को लक्षित करना। फिलहाल ऐप को सभी यूजर्स के लिए लाइव नहीं किया गया है।

इसमें 100 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है और उनके प्रोफाइल पर गोल्डन चेक मार्क नजर आएगा।

रेफरल कार्यक्रम के तहत नए सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। ये लोग पहले यूजर्स होंगे, जिन्हें इस ऐप के फीचर्स का अनुभव होगा।

फैन बेस के आधार पर मिलेगा अलग-अलग बैज

ब्रांड की मानें तो प्लेटफॉम ऐप पर पेड एल्गोरिद्म की जगह ऑर्गेनिक अप्रोच देखने को मिलेगी। इस पर क्रिएटर्स को ब्लू, सिल्वर और रेड अलग-अलग वेरिफिकेशन मार्क मिलेंगे।

ये चेक मार्क यूजर्स को फैन बेस और कंटेंट एंगेजमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। जियो की प्लानिंग से साफ है कि ब्रांड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के सेगमेंट में बड़ी एंट्री की योजना बना रहा है।

भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में कभी टिकटॉक का एकतरफा राज था, लेकिन ऐप के बैन होने के बाद इस सेगमेंट में कई नए प्लेयर्स ने एंट्री की।

टिकटॉक के जाने का सबसे ज्यादा फायदा Instagram Reels और YouTube Shorts को मिला। जियो इस सेगमेंट में क्या कर पाता है, यह ऐप के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। कंपनी इसे अगले साल जनवरी में सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here