BoAt Wave Electra स्मार्टफोन लॉन्च, 1,799 रुपये वाली वॉच में मिलेंगे ये धांसू फीचर

0
70

boAt ने Wave सीरीज में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम boAt Wave Electra है। यह एक बजट सेगमेंट की स्मार्टवॉच है और स्क्वेयर शेप में आती है।

इसका मुकाबला Noise Colorfit Loop, Amazfit Pop 2 और ऐसी ही कई स्मार्टवॉच के साथ होगा। इस किफायती स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग समेत दमदार बैटरी बैकअप दिया है। कंपनी ने प्रीमियम लुक्स का इस्तेमाल किया है।

boAt की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये है और यह तीन कलर वेरियंट में आई है। ये कलर ब्लैक, ब्लू और पिंक हैं। इसकी सेल 24 दिसंबर यानी शनिवार से शुरू होगी।

अभी बैंकिंग समेत दूसरे ऑफर की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि इस प्राइस सेगमेंट में ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं।

boAt Wave Electra के फीचर्स

boAt Wave Electra में 1.81 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो HD रेजूलेशन के साथ आता है। इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। पानी, पसीना और धूल मिट्टी से बचाने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी है। इस स्मार्टवॉच को प्रीमियम लुक्स देने के लिए Premium Aluminium Alloy का इस्तेमाल किया है।

boAt Wave Electra में हैं हेल्थ फीचर

बोट की इस स्मार्टवॉच में हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर है। हाइड्रेशन अलर्ट, ब्रीथ ट्रेनिंग और एक्टिविटी ट्रैकर दिया है।

इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स को शामिल किया है। यह स्पोर्ट्स मोड एक्टिविटी ट्रैकिंग में काफी उपयोगी होंगे और जिम या आउट डोर एक्सरसाइज में इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।

boAt Wave Electra में इन बिल्ट स्पीकर, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर है। इस स्मार्टवॉच में 50 कॉन्टेक्ट तक सेव किए जा सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि यह Google Assistant और Siri के साथ आता है। इसमें दो गेम और फाइंड माय फोन को शामिल किया है। सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here