Donald Trump Returns to Twitter | अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump)की ट्विटर पर वापसी हो गई है। इस बात का ऐलान खुद ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने किया है।
एलोन मस्क (Elon Musk) ने आज 20 नवंबर की सुबह अपने ट्वीट के माध्यम से घोषणा की कि डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया है।
इसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दिखने लगा। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को साल 2021 में भड़काऊ ट्वीट्स के चलते बैन कर दिया गया था।
एलन मस्क ने एक दिन पहले यानी शनिवार को ट्विटर पर एक पोल क्रिएट किया था। इस पोल में यूजर्स से पूछा गया कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाना चाहिए?
मस्क ने यूजर्स को हां या ना के दो विकल्प दिए। इस पोल के नतीजे में 52 फीसदी लोगों ने ट्रंप का खाता बहाल करने पर सहमति जताई जबकि 48 फीसदी लोगों ने नहीं का पक्ष लिया.
52 फीसदी लोगों के बहुमत को ध्यान में रखते हुए रविवार सुबह एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट फिर से बहाल किया जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट क्यों बैन किया गया?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने भड़काऊ ट्वीट्स के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. जनवरी 2021 को अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर दंगे हुए।
माना जा रहा था कि दंगाई डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक थे और ट्रंप के भाषण से प्रभावित होकर ये दंगे करवा रहे थे. दंगों में ट्रंप की भूमिका की अभी जांच चल रही है।
हालांकि, उस वक्त ट्रंप का ट्विटर अकाउंट पहले 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, हालांकि बाद में उस अकाउंट को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था.
ट्विटर पर फ्री स्पीच
एलोन मस्क शुरू से ही ट्विटर पर फ्री स्पीच का समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने ट्विटर खरीदने से पहले ही अपनी पॉलिसी क्लियर कर ली थी।
Reinstate former President Trump
— Elon Musk (@elonmusk) November 19, 2022
उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जहां हर किसी को बिना किसी डर के अपनी बात रखने का अधिकार होगा।
यह हुये बदलाव
एलन मस्क ने ट्विटर का नया मालिक बनते ही इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं। इसमें सत्यापन के लिए $8 ब्लू सदस्यता योजना शामिल है।
इस सब्सक्रिप्शन के साथ ट्विटर पर $8 प्लान वाला कोई भी व्यक्ति ब्लू टिक प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा ट्विटर में भी बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है।