Twitter को WhatsApp बनाने में लगे हैं Elon Musk, Signal के फाउंडर से मांगी मदद

0
73
Elon Musk is engaged in making Twitter WhatsApp, sought help from founder of Signal

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर में कई बड़े बदलाव की योजना बना रहे हैं। ट्विटर डील फाइनल होने के बाद एलन मस्क इस प्लेटफॉर्म पर नए फीचर जोड़ना चाहते हैं। डील फाइनल होने के बाद मस्क ने लगातार कई फैसले लिए हैं। उसने कई बड़े अधिकारियों समेत हजारों लोगों को नौकरी से निकाला है।

अब उनकी प्लानिंग इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नए-नए फीचर्स मुहैया कराने की है। मस्क व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग फीचर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Mmicroblogging Site) पर जोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क इस प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे फीचर जोड़ना चाहते हैं।

इससे पहले भी ट्विटर का हो चुका है डेटा लीक

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कहा, हम चाहते हैं कि यूजर्स अपनी प्राइवेसी की चिंता किए बिना कम्यूनिकेट कर सकें। उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि डेटा लीक होने के बाद उनके डीएम सबके सामने आ जाएंगे। या फिर ट्विटर में बैठा कोई उनकी जासूसी कर रहा है। ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और ऐसा कुछ समय पहले ही हुआ है।

Flipkart Black Friday Sale : 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Redmi 9 Activ पर बंपर डिस्काउंट

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने साल 2018 में अपने यूजर्स को डेटा ब्रीच की जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया था कि करीब एक साल तक कारोबारियों और उनके ग्राहकों के बीच भेजे गए डीएम को बाहर से भी लोग एक्सेस कर पाते थे। इसलिए मस्क इस समस्या को ठीक करना चाहते हैं और ट्विटर को एक सुरक्षित चैटिंग प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। मस्क पहले ही इस प्लेटफॉर्म को सुपर ऐप बनाने की बात कर चुके हैं।

मस्क ने सिग्नल के फाउंडर से मदद मांगी 

रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने इसके लिए Signal के क्रिएटर Moxie Marlinspike से भी बातचीत की है। मस्क ने बताया कि Moxie Marlinspike ने ट्विटर में काम किया है और वह इस फीचर (एन्क्रिप्शन) को कई साल पहले ट्विटर पर जोड़ना चाहते थे, लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने सिग्नल बनाया।

इतना ही नहीं मस्क इस प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट का फीचर भी जोड़ना चाहते हैं। यानी आने वाले समय में यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी मिल सकता है। यह फीचर पहले से ही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here