Hide WhatsApp Online Status : यूजर्स को एक और सुविधा देते हुए Whatsapp ने ‘ऑनलाइन प्रेजेंस’ (Online Presence) फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप दूसरे यूजर्स से अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड (Hide Your Online Status) कर सकते हैं।
इसका फायदा यह होगा कि ऑनलाइन होने के बावजूद दूसरे यूजर्स को पता नहीं चलेगा कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हैं या नहीं।
इससे पहले कंपनी ने ग्रुप में कॉन्टैक्ट लिमिट (Contact Limit) बढ़ाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को वीडियो कॉलिंग से जोड़ने के लिए फीचर लॉन्च किए थे।
वॉट्सऐप के इस नए फीचर से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो नहीं चाहते कि उनके ऑनलाइन रहने के दौरान कोई दूसरा यूजर उन्हें मैसेज कर परेशान करे।
दरअसल, ऑनलाइन दिखने की वजह से कई बार आपको न चाहते हुए भी दूसरे यूजर्स के मैसेज का जवाब देना पड़ता है। लेकिन इस फीचर की मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि आपका ऑनलाइन स्टेटस (Online Status) कौन देख सकता है।
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और फिर More Option पर क्लिक करें।
मोर ऑप्शन (More Option) में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन (Privacy Option) पर क्लिक करें। इसके बाद लास्ट सीन और ऑनलाइन ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद आपको कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट (Contact Except) का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप स्टेटस प्राइवेसी (Status Privacy) के साथ सेटिंग के तौर पर सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद Done को टैप करना होता है।