Netflix’s big preparation | Netflix पिछले कुछ समय से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में बदलाव पर काम कर रहा है। जल्द ही कंपनी अपना सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर सकती है।
वहीं कंपनी ने ‘फ्री’ में सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा रहे लोगों को भी झटका देने की योजना बनाई है। साल 2022 की तीसरी तिमाही में सब्सक्राइबर्स के मामले में कंपनी को कुछ राहत मिली है।
इस तिमाही में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में 24 लाख का इजाफा हुआ है। इस साल की पहली दो तिमाहियों में नेटफ्लिक्स के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी का एक मुख्य कारण पासवर्ड शेयरिंग है।
पासवर्ड किसी और ने बताया तो देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
कई युजर्स अन्य युजर्स के साथ अपनी सब्सक्रिप्शन साझा करते हैं। इससे कंपनी को घाटा हो रहा था। इससे बचने के लिए अब नेटफ्लिक्स ने प्लान तैयार किया है। नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है।
हालांकि इस साल ऐसा नहीं होगा। साल 2023 से नेटफ्लिक्स यूजर्स को पासवर्ड शेयरिंग के लिए ज्यादा खर्च करना होगा। कंपनी इस शुल्क को बिलिंग खाते में ‘Additional Member’s name’ में जोड़ देगी।
कितना होगा चार्ज?
कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इसके लिए सब्सक्राइबर्स को कितना चार्जर देना होगा। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स 3 से 4 डॉलर का अतिरिक्त शुल्क ले सकता है। इसके अलावा कंपनी ने एक नया माइग्रेशन टूल भी पेश किया है।
यह फीचर उन यूजर्स के लिए है जो एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना चाहते हैं। इस टूल की मदद से दूसरे यूजर प्रोफाइल ट्रांसफर के लिए आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ, उपयोगकर्ताओं को उनकी सदस्यता शुरू करने पर पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन्स, व्यूइंग हिस्ट्री, माय लिस्ट, सेव्ड गेम्स और दूसरी सेटिंग वैसे ही मिलेगी।
भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान 149 रुपये से शुरू होते हैं। हालांकि, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में ‘With Ads Basic Plan’ पेश किया है, जिसमें यूजर्स को हर घंटे कुल 5 मिनट के विज्ञापन देखने को मिलेंगे।