iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max : एपल ने इसी साल आईफोन की लेटेस्ट सीरीज के दौर पर आईफोन 14 सीरीज को भारत में पेश किया है। इस सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max आते हैं। आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 79900 रुपये है।
इस कीमत पर आईफोन 14 का 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट आता है, लेकिन एपल ने पहली बार लेटेस्ट आईफोन को ऑफर्स के साथ लिस्ट किया है। अमेजन इंडिया पर आईफोन 14 मॉडल अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहे हैं। चलिए देखते हैं आईफोन 14 के साथ मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स..
iPhone 14 पर ऑफर्स
आईफोन 14 तीन वेरियंट 128 जीबी , 256 जीबी और 512 जीबी में आता है और अमेजन इंडिया पर तीनों वेरियंट अभी छूट के साथ उपलब्ध हैं।
आईफोन 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 77,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन के साथ 5 हजार रुपये का एचडीएफसी बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
दोनों ऑफर्स के साथ आईफोन 128 जीबी को 72,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं 89,900 रुपये कीमत वाले 256 जीबी मॉडल को 82,900 रुपये और 512 जीबी वाले मॉडल को 1,02,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आईफोन 14 की खरीद पर अमेजन इंडिया पर 16,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी आप पुराने फोन के बदले और बचत कर सकते हैं। सभी ऑफर्स के साथ आईफोन 14 को लगभग 20 हजार तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है, जो (1170×2532 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 460 पीपीआई के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है।
आईफोन 14 में ए15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो 5 कोर जीपीयू के साथ आता है। आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आईफोन के साथ ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है।