iPhone Gets Auto Connected to Public Wi-fi Network | आईफोन में ढेर सारे ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स के काफी काम के हैं। इनमें से एक वाई-फाई का ऑटो-जॉइन फीचर है। इसका फायदा यह है कि यह सेव किए गए वाई-फाई नेटवर्क को अपने आप डिवाइस से कनेक्ट कर देता है।
यह समय बचाता है और मैन्युअल रूप से वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करने की आवश्यकता को समाप्त करता है। लेकिन, समस्या तब पैदा होती है जब डिवाइस पब्लिक वाई-फाई से जुड़ा होता है। ऐसे खुले नेटवर्क में डिवाइस हैकिंग और डेटा लीक होने का खतरा होता है।
अगर आपने पहले कभी अपने फोन को पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट किया था और अब आप डिवाइस के ऑटोमैटिक कनेक्शन से परेशान हैं तो हम आपको इस खबर में वो आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप ऑटो-जॉइन हो सकते हैं। आप सुविधा को बंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो-जॉइन फीचर को कैसे बंद करें
- इस फीचर को बंद करने के लिए आईफोन सेटिंग्स में जाएं।
- आपको Wifi का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको राइट कॉर्नर में ‘एडिट’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
- ओपन नेटवर्क के आगे ‘आई’ बटन पर क्लिक करें।
- यहां आपको ऑटो-जॉइन फीचर मिलेगा, उस पर क्लिक करें और इसे बंद कर दें।
- इसके बाद यह सुविधा बंद हो जाएगी और आपका डिवाइस कभी भी खुले नेटवर्क से अपने आप कनेक्ट नहीं होगा।
- आपका iPhone गलत वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा है, जिसे आप हटाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- आईफोन की सेटिंग में जाएं।
- वाई-फाई विकल्प पर क्लिक करें।
- राइट कॉर्नर में बने एडिट ऑप्शन पर टैप करें।
- यहां, उस नेटवर्क के आगे वाले विकल्प पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
ये हाल ही में लॉन्च किए गए ऐप
आपको बता दें कि अमेरिकी कंपनी Apple ने हाल ही में iPad यूजर्स के लिए फाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो नाम से दो एडिटिंग ऐप लॉन्च किए थे। इन दोनों नए ऐप्स को खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
इन एप्लिकेशन में लाइव ड्रॉइंग और साउंड ब्राउजर जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर्स शानदार वीडियो बना सकते हैं।
हालांकि इन ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। इन दोनों ऐप का मासिक सब्सक्रिप्शन 499 रुपये और सालाना सब्सक्रिप्शन 4,999 रुपये है।