Netflix, Disney+ और Amazon Prime का पासवर्ड शेयर करने पर होगी जेल, इस देश में आने वाला है कानून

0
80
Sharing the password of Netflix, Disney + and Amazon Prime will be jailed, law is coming in this country

Netflix, Disney+ and Amazon Prime : नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए काम कर रहा है। कंपनी का दावा है कि पासवर्ड शेयर करने से उसे काफी नुकसान होता है। लेकिन, जल्द ही Netflix, Disney+ और Amazon Prime Video का पासवर्ड शेयर करना गैरकानूनी हो सकता है।

टोरेंट फ्रीक ने इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, भारतीय यूजर्स को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ब्रिटेन में जल्द ही यह कानून आने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूके की नई प्राइवेसी गाइडलाइन में कहा गया है कि डिज्नी+ जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का पासवर्ड शेयर करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है।

यूके में पासवर्ड साझा नहीं किए जा सकेंगे

रिपोर्ट में बताया गया है कि एजेंसी ने इस बारे में कहा कि पासवर्ड शेयर करने के मामले में कई क्रिमिनल और सिविल कानून भी लागू होते हैं।

जिसमें उपयोगकर्ताओं को बिना भुगतान के कॉपीराइट संरक्षित कार्य तक पहुंचने की अनुमति देना भी शामिल है। परिस्थिति के अनुसार यह धोखाधड़ी की श्रेणी में भी आ सकता है।

नए नियम के मुताबिक, ब्रिटेन में जल्द ही स्ट्रीमिंग सर्विस के पासवर्ड शेयर करना गैरकानूनी होगा। ऐसा करने वालों पर धोखाधड़ी और कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का मुकदमा चलाया जाएगा। यानी यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा।

भारत में नहीं है कानून

भारत समेत अन्य देशों में ऐसा कोई कानून नहीं है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने पहले ऐलान किया था कि वह अगले साल पासवर्ड शेयरिंग अकाउंट को मोनेटाइज करेगा।

हालांकि, अभी तक सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है। कंपनी ने रेवेन्यू रिजल्ट के दौरान कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी थी।

कंपनी ने कहा था कि वह अतिरिक्त सदस्य के साथ पासवर्ड साझा करने के लिए अगले साल से खाते से शुल्क लेगी।

भारत में कई टेलिकॉम कंपनियां अपने कई प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ और अमेजन प्राइम जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज का बेनिफिट भी देती हैं। लेकिन, कई कंपनियों ने Disney+ Hotstar के साथ आने वाले प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here