Redmi Note 12 series Launched in India : Xiaomi जल्द ही भारत में अपनी नई Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च कर सकता है। इस बात की जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
कंपनी ने Redmi Note 12 को चीन में करीब 13,600 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और अब कंपनी इन मॉडल्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने इस सीरीज में तीन डिवाइस पेश किए हैं। इनमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ शामिल हैं।
कंपनी तीनों डिवाइस भारत में नहीं लाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस लाइनअप के सबसे पावरफुल मॉडल को 200MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च करेगी. इसके अलावा स्टैंडर्ड वर्जन को भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 12 के संभावित स्पेसिफिकेशन
इंडिया वेरिएंट में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 जैसे स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
कंपनी फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर दे सकती है और फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड सॉफ्टवेयर मिलने की संभावना है।
फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा होगा।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दे सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
फोन में कंपनी 5,000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi Note 12 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 12 Pro+ में कंपनी 6.67 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले देगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस हैंडसेट में 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिल सकता है।
यह डिवाइस MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट से लैस हो सकता है। यह Android 12 बेस्ड MIUI सॉफ्टवेयर स्किन पर चलेगा।
डिवाइस के रियर पैनल पर कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 200MP प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें OIS सपोर्ट भी मिलेगा।
इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया जाएगा।वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन में कंपनी 5,000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके फीचर्स, किंमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी कैसे लगी कमेंट करे।
Read More
- Flipkart ने शुरू किया Scotty बेचना, महज़ 76 हज़ार से शुरू हुआ प्रीमियम ब्रांड का स्कूटर, डिस्काउंट भी हैं तगड़ा
- Maruti Alto 800 के नए लुक पर फ़िदा हुए लोग, मात्र 1 लाख रूपये में ले जाये घर
- Ather 450X Gen 3 : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 7234 यूनिट बिकीं, ₹2975 EMI का ऑफर
- अब खतौनी को रियल टाइम में अपडेट कर सकेंगे किसान, इससे कम होंगे जमीन से जुड़े फ्रॉड