Tech Tips : दो मोबाइल फोन में ऐसे चलाएं एक WhatsApp नंबर, बिना इंटरनेट भी चलेगा

0
66
Use one WhatsApp number in two mobile phones like this

Tech Tips: एक ही फोन नंबर से एक ही स्मार्टफोन में WhatsApp चलाने का जमाना बीत चुका है। अब आप एक फोन नंबर से दो स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं।

साफ है कि स्मार्टफोन में WhatsApp बिना फोन नंबर के चलेगा। दरअसल, WhatsApp ने कुछ समय पहले WhatsApp Companion Mode नाम का एक फीचर रोलआउट किया है।

फिलहाल इसका बीटा वर्जन रिलीज किया गया है। जल्द ही कंपनी इस फीचर को आम यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर सकती है।

अगर आप व्हाट्सएप कंपेनियन मोड (WhatsApp Companion Mode) के जरिए दो फोन पर व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं, तो केवल दूसरे डिवाइस में इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के समय आपको दूसरे डिवाइस को लिंक करने का विकल्प मिलेगा। इस मोड से आपकी निजता को कोई खतरा नहीं है।

व्यक्तिगत संदेश और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करता है, तो यह सभी लिंक्ड डिवाइस पर जाएगा।

एक व्हाट्सएप नंबर दो मोबाइल फोन पर कैसे काम करेगा?

अगर आप व्हाट्सएप के नए फीचर व्हाट्सएप कंपेनियन मोड (WhatsApp Companion Mode) को आजमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मैसेजिंग एप के बीटा वर्जन के लिए साइन अप करना होगा। ऐसे में बीटा प्रोग्राम अक्सर फुल रहता है।

फिर भी आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। वॉट्सऐप के बीटा वर्जन के लिए आपको बस गूगल प्ले में जाकर वॉट्सऐप सर्च करना होगा।

इसे ओपन करने के बाद पेज पर लिखा बीटा प्रोग्राम दिखेगा। यदि संदेश दिखाई देता है, “Beta program is full” तो इसका मतलब है कि आप इसके लिए साइन अप नहीं कर सकते।

जो लोग व्हाट्सएप के बीटा संस्करण का उपयोग कर रहे हैं, उनके लिए यहां दो मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप नंबर का उपयोग करने का तरीका बताया गया है।

  • स्टेप 1: अपने प्राइमरी मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप खोलें।
  • स्टेप 2: अब राइट कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अब “लिंक्ड डिवाइसेस” विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: एक बार फिर “लिंक ए डिवाइस” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद एक क्यूआर कोड खुलेगा
  • स्टेप 5: दूसरे फोन में भी इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करते हुए QR कोड ओपन करें और प्राइमरी फोन के QR कोड से स्कैन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here