Twitter Blue Relaunched : ट्विटर ब्लू इस दिन होगा दोबारा लॉन्च, ब्लू ही नहीं इन रंगों में भी दिखेगा ‘टिक मार्क’

0
59
Twitter Blue Relaunching On December 2

Twitter Blue Relaunching On December 2 : एलोन मस्क (Elon Musk) अभी भी लगातार चर्चा में हैं। ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद वह लगातार नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। कंपनी ने सभी यूजर्स को पेड ब्लू टिक देने के लिए ट्विटर ब्लू लॉन्च किया।

इससे यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेकर ट्विटर पर ब्लू टिक पा सकते थे। लेकिन, इसके गलत इस्तेमाल के बाद इस सेवा को बंद करना पड़ा।

अब कंपनी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को फिर से लॉन्च करनेवाली है। लेकिन, लगता है मस्क ने अतीत की गलतियों से सबक सीख लिया है। एलोन मस्क ने साफ कर दिया है कि ‘ट्विटर ब्लू फीचर’ 2 दिसंबर को पेश किया जाएगा।

टिक 3 तरह के होंगे

कंपनी इस बार ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर को नए तरीके से पेश करेगी। ट्विटर बिजनेस के लिए गोल्ड चेक देगा, जबकि सरकार के लिए ग्रे चेक मार्क दिया जाएगा। जबकि लोगों (पॉपुलर हो या ना हो) के लिए नीला चेक मार्क दिया जाएगा।

इस बार कंपनी सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने पर कोई टिक नहीं देगी। एलन मस्क ने स्पष्ट किया कि खाते के लिए चेक को सक्रिय करने से पहले इसे मैन्युअल रूप से व्हेरीफाय किया जाएगा। उन्होंने ट्विटर ब्लू लॉन्च में देरी के लिए माफी भी मांगी।

8 डॉलर खर्च करने पर ‘ब्लू टिक’

आपको बता दें कि ट्विटर ने इसी महीने नया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर जारी किया था। इसके चलते यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर खर्च करने पर ‘ब्लू टिक’ दिया जा रहा था। इसके बाद कई फर्जी प्रोफाइल वालों ने पैसे देकर ब्लू टिक ले लिया था।

इन फेक अकाउंट्स से कई फेक ट्वीट किए गए, जिसका खामियाजा ओरिजिनल अकाउंट्स को भुगतना पड़ा। जिसके बाद ट्विटर ब्लू फीचर को बंद करना पड़ा था।

अब कंपनी इसे नए तरीके से 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस बार पिछली बार की तरह कोई परेशानी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here