WhatsApp का दमदार फीचर, एक बार ही पढ़ पाएंगे मैसेज, जानिए डिटेल्स

0
88
Powerful feature of WhatsApp, you will be able to read the message only once, know the details

WhatsApp New Privacy Feature : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर जोड़ने की योजना बना रहा है।

कंपनी व्यू वंस टेक्स्ट फीचर पर काम कर रही है। अभी तक यह फीचर सिर्फ फोटो या वीडियो के लिए ही उपलब्ध था। इससे यूजर्स फोटो या वीडियो को एक ही बार देख सकते हैं।

व्हाट्सएप को एक निजी मैसेजिंग ऐप भी माना जाता है। फिलहाल कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रही है। व्हाट्सएप नए-नए फीचर जारी करता रहता है। अब इस फीचर से यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप व्यू वंस टेक्स्ट फीचर पर काम कर रहा है। इससे रिसीवर मैसेज को सिर्फ एक बार ही बढ़ा पाएगा। अब तक कंपनी बेहतर प्राइवेसी के लिए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का विकल्प देती है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप चैट में एक खास बटन ऐड कर सकता है। इससे मैसेज ओपन करने के बाद चैट से मैसेज डिलीट हो जाएगा।

इस फीचर से सेंडर को यह भी पता चल जाएगा कि रिसीवर ने मैसेज पढ़ा है या नहीं। हालांकि इसके लिए रीड रिसिप्ट ऑन होना चाहिए।

यह फीचर फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी किसी भी फीचर को रिलीज होने से पहले बीटा टेस्टर को उपलब्ध कराकर उसका परीक्षण करती है। इसके बाद सब कुछ सही होने पर ही फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाता है।

यह नया प्राइवेसी फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है। हालांकि, इसे सभी के लिए जारी करने से पहले बंद भी किया जा सकता है।

लेकिन, यदि यह सुविधा जारी की जाती है, तो यह सुविधा उन महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा करने में बहुत उपयोगी होगी जहाँ आप चाहते हैं कि रिसीवर इसे देखते ही तुरंत हटा दे।

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here