YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म से 56 लाख वीडियो व्हिडीओ डिलीट किये, इनमें से अधिकांश भारत के, जानें क्या है वजह

0
70
YouTube Deleted Videos

YouTube Deleted Videos : वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने कंपनी के कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में अपने प्लेटफॉर्म से करीब 56 लाख वीडियो को हटा दिया है।

इसमें से अकेले भारत में 1.7 मिलियन वीडियो में से लगभग एक तिहाई को हटा दिया गया है। यूट्यूब ने यह जानकारी अपनी 2022 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर की रिपोर्ट में दी है। बता दें कि यूट्यूब ने पिछली तिमाही में क्रमश: 13 लाख और 11 लाख वीडियो भारत से हटाए थे।

73.7 करोड़ कमेंट भी हटाए गए

वैश्विक स्तर पर, YouTube ने कंपनी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए 5.6 मिलियन वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मशीन द्वारा कैप्चर किए गए 36 फीसदी वीडियो को तुरंत डिलीट कर दिया गया।

इन वीडियो पर कोई विचार नहीं था। वहीं, 31 फीसदी वीडियो पर 1 से 10 व्यूज मिले। कंपनी ने कहा कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए करीब 73.7 करोड़ टिप्पणियों को भी हटा दिया गया है।

अधिकांश वीडियो इन पांच देशों से हटा दिए गए 

यूट्यूब के आंकड़े बताते हैं कि उसके ऑटोमेटेड सिस्टम ने 99 फीसदी कमेंट्स पर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद इन कमेंट्स को डिलीट कर दिया गया है। जबकि यूजर्स की शिकायत पर 1 फीसदी कमेंट्स को हटा दिया गया है.

साल की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा वीडियो हटाए जाने के मामले में भारत के साथ इंडोनेशिया, अमेरिका, ब्राजील और रूस ने भी टॉप 5 में जगह बनाई है। आपको बता दें कि लगातार 11 तिमाहियों से यूट्यूब से वीडियो हटाए जाने वाले देशों की सूची में भारत शीर्ष पर है।

50 लाख यूट्यूब चैनल भी हटाए

यूट्यूब की जुलाई-सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने दुनिया भर के 50 लाख यूट्यूब चैनल भी हटा दिए हैं। कृपया ध्यान दें कि इनमें से अधिकतर चैनल कंपनी स्पैम दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के कारण हटा दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब से हटाए गए 90 फीसदी से ज्यादा वीडियो फेक कंटेंट की वजह से हटाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here